मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के कारण देशभर के सैलानियों ने हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों का रुख करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार कसौली व चायल पर्यटन स्थल में भी वीकेंड पर देसी व विदेशी पर्यटकों की भरमार देखने को मिल रही है। हर जगह पर्यटकों की भारी आमद से पर्यटन कारोबारियों के व्यवसाय में भी वृद्धि हुई है। इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश सहित यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि से विदेशी पर्यटकों को कसौली के बाजारों में चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है। जिससे रौनक का आलम है।
मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी होते ही कसौली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ता है व सैलानियों के लिए होटलों की भी कमी आ जाती है। अब कसौली के समीप स्थित जंगेशु गांव में बने होमस्टे में सैलानी वाटर फॉल सहित खूबसूरत वादियों का आनंद लेने प्रतिदिन हजारों संख्या में पंहुच रहे हैं । जहां पर एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं बात करें चायल की तो शिमला के बाद पर्यटकों को सबसे पंसदीदा स्थल चायल है। पर्यटक भारी संख्या में परिवार सहित सैर सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं। होटल कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद बढऩे लगी है। एनएच पांच पर विकेंड के दौरान भारी संख्या में पर्यटकों की गाडिय़ों को गुजरते देखा जा रहा है।