मुख्यमंत्री माफी मांगे अन्यथा युवा कोंग्रेस काले झंडे दिखाए गी:- अखिल अग्निहोत्री

मुख्यमंत्री माफी मांगे अन्यथा युवा कोंग्रेस काले झंडे दिखाए गी:- अखिल अग्निहोत्री
ऊना
पंकज कतना
23 जून
आज ऊना मुख्यालय पर युवा कांग्रेस नेता अखिल अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किन्नौर दौरे दौरान प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के ऊपर शव्दों से जो प्रहार किया है।वो असहनीय है हम प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह करना चाहते है की मुख्यमंत्री कृपया ऐसी भाषा या मर्यादा का प्रयास ना करें।अगर आप इसी तरह की भाषा का प्रयोग करेंगे तो युवा कांग्रेस भी चुप बैठने वाली नही है। फिर आप जहां भी जिस भी जिला या ब्लॉक में जाओगे। तो हम आपको काले झंडे भी दिखाएंगे और आपका विरोध भी करेंगे ।
उंन्होने कहा कि अगर आपने बात करनी है तो मुद्दो के ऊपर बहस कीजिए आप विकास के ऊपर बहस कीजिए। कोई और मुद्दो के ऊपर बहस कीजिए ।
अगर ऐसी बात है तो हिमाचल प्रदेश के लोगो को भी आपकी बहुत सी बातें पता है हम लोग भी इसलिए मुंह बंद करके बैठे है ।लेकिन मुख्यमंत्री जी ऐसी बाते आपको शोभा नही देती ।
उंन्होने कहा कि आप इतने बड़े पद पर बैठ है ।आप ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आप प्रदेश के मुख्यमंत्री है । हम माननीय जय राम ठाकुर जी से आग्रह करना चाहते हैं कि आप जब तक मुकेश अग्निहोत्री जी से माफी नहीं मांगते है तो हम आपका हमेशा विरोध करेंगे।। जहां भी आप जाएंगे आपको कॉलेज झंडे और आपका पुतला जलाने का प्रयास करेंगे।