राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अम्ब में प्लेसमेंट सेल द्वारा एस॰बी॰आई॰ लाइफ की ऊना शाखा के सहयोग से एक जागरूकता सेमिनार करवाया गया।इस व्याख्यान के माध्यम से एस॰बी॰आई॰ लाइफ ऊना के अधिकारी श्री शुभम जसयाल ,श्री अमित कुमार ने विध्यार्थियों को एस॰बी॰आई॰ लाइफ में उपलब्ध पार्ट टाइम और फ़ुल टाइम रोज़गार की उपलब्धता के बारे अवगत करवाया।विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान में बड़ी उत्सुकता के साथ हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के 151 विद्यार्थी लाभान्वित हुए । महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो० अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इस जागरूकता सेमिनार द्वारा विद्यार्थिओं को दी गयी जानकारी के उपरांत 24 मई को एक प्लेसमेंट ड्राइव भी महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया जायेगा । जिसमे विद्यार्थिओं का चयन फुल टाइम तथा पार्ट टाइम कार्य के लिए एस॰बी॰आई॰ लाइफ ऊना द्वारा किया जायेगा । इच्छुक विद्यार्थी 24 मई को इस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा ले सकतें है। इच्छुक विद्यार्थी पैन कार्ड, आधार कार्ड, दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र जरूर साथ लायें । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दर्शन कुमार ने आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद किया। कॉमर्स विभाग के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ० राजेश कुमार भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।