बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य
लोकसभा आम चुनाव 2024 तथा विधानसभा उपचुनाव को लेकर ऊना में तैनात मतदान अधिकारियों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय बंगाणा में चुनावी पूर्वाभ्यास कार्यशाला आयोजित की गई l इस दौरान उन्हें मास्टर ट्रेनरो के द्वारा मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला में एसडीएम सोनू गोयल ने भी मतदान प्रक्रिया को लेकर विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने मतदान से जुड़े कानूनी प्रावधानों, मतदान केंद्र में मूलभूत आवश्यकताओं तथा वहां प्रवेश से जुड़े नियमों की जानकारी देने के साथ साथ ईवीएम व वीवीपैट की गिनती, मिलान व सीलिंग के बारे में भी विस्तार से बताया। पूर्वाभ्यास कार्यशाला सम्पन्न होने के पश्चात मतदान अधिकारियों ने चुनाव आयोग द्वारा स्थापित किए गए सुविधा केंद्र के माध्यम से पोस्टल बैलेट से अपना वोट डाला। प्रशासन द्वारा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को मत का प्रयोग करने का पहले ही मौका दिया गया है। जिसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय बंगाणा में में सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं lकार्यशाला में तहसीलदार बंगाणा अमित कुमार, नायब तहसीलदार अभिराय सिंह शर्मा, लिपिक जीवन शर्मा और अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे i