Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeHAMIRPURमुकेश अग्निहोत्री बहडाला में हमीरपुर के प्रत्याशी सतपाल रायजादा के समर्थन में...

मुकेश अग्निहोत्री बहडाला में हमीरपुर के प्रत्याशी सतपाल रायजादा के समर्थन में जनसभा को संबोधित

ऊना,ज्योति स्याल

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव हो रहे हैं चुनाव में वोट मांगने के लिए नेतृत्व आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चुनाव के लिए आएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि में सबका स्वागत है । मुकेश अग्निहोत्री बहडाला में हमीरपुर के प्रत्याशी सतपाल रायजादा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अग्निहोत्री ने कहा कि लेकिन देवभूमि के कुछ सवाल हैं ,जिसके जबाब भाजपा के नेतृत्व को जनता के बीच देने चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व प्रदेश में जब आपदा आई उस समय स्वयं दौरा करने पहुंचा ,प्रदेश सरकार को राहत तेज करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री , मैं स्वयं ,सभी मंत्री ,प्रशासन व कांग्रेस का नेतृत्व पूरी तरह से फील्ड में रहा ।उन्होंने कहा की एकमात्र सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री के समक्ष आवाज उठाई और कोई सांसद आवाज नहीं उठा पाया। उन्होंने कहा कि 4500 करोड रुपए का पैकेज प्रदेश की सरकार ने अपने संसाधनों से दिया और मुआवजा भी विशेष रूप से बढ़ाया ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज जब वोट के लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व आ रहा है, तो पीएम को यह बताना चाहिए कि जो 11000 करोड रुपए के नुकसान की रिपोर्ट प्रदेश सरकार की ओर से भेजी गई उसमें से कितना राहत पैकेज दिया। उन्होंने कहा कि जो पैसा आपदा के दौरान आया वह प्रदेश का हक रहा है, वह आपदा में मिलना ही है ,वह पिछले वर्षों का पैसा भी मिला है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर हिमाचल प्रदेश में हर सरकार ने अपनी ओर से मदद करने का प्रयास हिमाचल का किया। लेकिन केंद्र की सरकार ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर कोई पैकेज नहीं दिया ।उन्होंने कहा कि स्वयं प्रधानमंत्री दौरा तक करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि जो हिमाचल को दूसरा घर कहते हैं, इस हिमाचल में 500 के करीब लोगों की मृत्यु हुई, दुखद मृत्यु हुई, जिस गम को भुला नहीं सकते ,उस पर दुख जताने का समय तक नहीं मिला। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह भी बताना चाहिए कि कर्मचारियों के एनपीएस का 10000 करोड़ से अधिक का पैसा प्रदेश की सरकार को क्यों नहीं दिया जा रहा ?जबकि प्रदेश की सरकार ने पेंशन योजना कर्मचारियों को दे दी है।उन्होंने कहा कि यह भी बताएं कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार आई है वहां पेंशन योजना क्यों बंद कर दी गई है ?उन्होंने कहा कि इसलिए कर्मचारियों को भी सवाल पूछना चाहिए ?उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए पैकेज देने की बात क्यों नहीं की गई? उन्हें कहा कि प्रदेश में कर्ज बढ़ गया है उसे कर्ज को कम करने के लिए कोई राहत पैकेज क्यों नहीं दिया गया ?उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सिर्फ वोट के लिए घर बताना ही काफी नहीं है बल्कि हिमाचल के मुद्दों को हल करने का काम क्या किया यह भी बताना चाहिए? मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने कभी भी आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में विश्वास नहीं किया है ,इसलिए प्रदेश की सरकार ने विकास और सेवा को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हम चंडीगढ़ में अपना हिस्सा मांग रहे हैं, हम शानन योजना को मांग रहे हैं। उन्होंने कहा की रॉयल्टी को मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनेक विषय हैं जिन पर हिमाचल स्पष्टीकरण चाहता है। उन्होंने कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश में वाटर सेस लगाया । उन्होंने कहा कि आर्थिक संसाधन बढ़ाने के लिए हम इस पर और काम कर रहे हैं ,लेकिन केंद्र की सरकार ने इसको रोकने का काम किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की जनता सोच समझकर के वोट करें। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से मजबूत है।मुकेश ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में चमत्कारी परिणाम आएंगे वहीं विधानसभा के 6 उपचुनाव कांग्रेस जीत रही है ,यह लिख करके रख ले और भाजपा का 400 पर का नारा भी फेल हो गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने लोकसभा हमीरपुर के प्रत्याशी सतपाल रायजादा को भारी बहुमत से जीताने का आग्रह किया ।उन्होंने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र की आवाज ऊना का सतपाल रायजादा जो दमदार नेता है वह बनेगा ,हिमाचल की आवाज भी उठेगा, हमीरपुर की आवाज को भी उठेगा, विकास को हम सब मिलकर के आगे बढ़ाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!