बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य
कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने शुक्रवार को हरोट, टक्का,ननामी स्थानों पर जनसंपर्क अभियान के तहत लोगो से कांग्रेस को बोट देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस सरकार की नीतियों और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में चल रही सरकार की नीतियों का गुणगान किया ।उन्होंने बताया कि सरकार ने किस प्रकार से कानून में बदलाव कर अनेकों कल्याणकारी नीतियां लोगों के लिए बनाई है। जिनमें अनाथ बच्चों के लिए सुखआश्रय योजना ओपीएस की बहाली और किसानों से दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 45 रुपए गाय का और 55 रुपए भैंस का करने को लाभकारी कदम बताया है ।उन्होंने कहा कि भविष्य में मुख्यमंत्री के द्वारा बनाई जा रही नीति के अंतर्गत ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाएगा और सीधे नौकरियां आपके घर द्वार तक दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि भगवान ने जल्दी ही ऐसे लोगों को बेनकाब कर दिया ऐसे लोग जनसेवक नही केवल और केवल तानाशाह हैं जो सिर्फ अपने लिए जीते हैं। इन लोगों को अब आईना दिखाने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले कल मुख्यमंत्री द्वारा सारी ही बातें जनता के सामने रखी गई किस तरह से यह आंखें चुरा कर भागते रहे। जब जनता के बीच जा रहे हैं तो लोगो से आंखे चुरा रहा है।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विवेक ने कहा कि आप सब ने कल बंगाणा में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री के द्वारा सुना कि किस प्रकार से यहां के विधायक ने विधानसभा में कार्य किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया इसका एक-एक सबूत वहां पर है की कितनी बात पर कितना समय इन्होंने विधानसभा में बिताया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के द्वारा भी इनके ऊपर आरोप लगाया गया था उस समय लगा था कि पूर्व मंत्री शायद सही नहीं बोल रहे लेकिन जब मुख्यमंत्री के द्वारा कल इनका चिट्ठा खोला गया तो पता चला कि इन्होंने जो भी राशि वहां से ली अपने फायदे के लिए और अपने परिवार को गड़बड़ी की चढ़ा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति का मुखिया बनना क्षेत्र का दुर्भाग्य हो सकता है पता नहीं क्षेत्र में ऐसी कौन सी ब्याधी आने वाली थी जो की 14 महीने में ही टल गई ।उन्होंने भी कहा अच्छा हुआ ऐसी लोगो से जल्द ही पीछा छूट गया उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब आपको किसी से घबराने की जरूरत नहीं है ।आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आप स्वयं सरकार हो आप ही मुख्यमंत्री हो आप ही एमएलए होंगे हम आपकी सेवा के लिए हैं और इसके लिए आपके साथ देना होगा। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, देसराज मोदगिल, सुषमा देवी, शिव कुमार शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।