पहली बार अपने मत को लेकर युवा लड़के व लड़कियां काफी उत्साहित
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निभा रहे है अपनी भागीदारी
नूरपुर, भूषण शर्मा
नूरपुर विधानसभा में लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने अलग-अलग जगहों पर मतदाता पहुंचे।पहली बार अपने मत को लेकर युवा लड़के व लड़कियां काफी उत्साहित हैं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभा कर अपने आप को खुशनसीब मान रहे हैं!
अनन्या ठाकुर ने कहा कि मैंने पहली बार नूरपुर स्कूल में वोट डाला है! मुझे बहुत अच्छा लगा! क्योंकि यह मेरी जिम्मेदारी भी थी! मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं इतने बड़े नेशन में अपना सहयोग कर रही हूं और मेरी सभी से अपील है जो 18 साल से ऊपर है वह अपना वोट डालने जरुर आए और अपने देश के लिए एक मिसाल बनायें। और एक अच्छी सरकार चुनें! क्योंकि सरकार ही है जो हमारे देश को आगे पेश करेगी ।
वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मैंने पहली बार मत किया है और मे सभी से व युवाओं से अपील करता हूं कि वह लोकतंत्र में अपना वोट देकर अपनी भागीदारी जरुर निभाएं ।
युवा मुनीष कुमार ने कहा कि मैं कोटपलाहटी का रहना वाला हूं!मैंने आज कोटपलाहटी बूथ न 46 में पहली बार वोट डाला है! मैं सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि वह लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए भागीदारी निभाएं|