लाहौल स्पीति से कांग्रेस की अनुराधा राणा चुनाव जीत गई हैं
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक और सीट जीत ली है. लाहौल स्पीति से कांग्रेस की अनुराधा राणा चुनाव जीत गई हैं. यहां पर भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर और आजाद रामलाल मारकंडा चुनाव हार गए हैं. 14 राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है और अनुराधा राणा 1960 वोटों से चुनाव जीत गई हैं.
जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति में 2022 में कांग्रेस पार्टी के रवि ठाकुर चुनाव जीते थे और विधायक बने थे. लेकिन इसी साल फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया. साथ ही वह बजट सत्र से नदारद हो गए थे और बाद में उनकी सदस्यता चली गई थी. इसी वजह से लाहौल स्पीति में उपचुनाव हुए. भाजपा ने जहां रवि ठाकुर को टिकट दिया है. वहीं, भाजपा के रामलाल मारकंडा यहां से नाराज हो गए और फिर निर्दलीय मैदान में उतरे. वहीं, कांग्रेस ने पचास साल बाद लाहौल स्पीति को टिकट दिया था.