अल्मोड़ा,गोविंद रावत:- सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में मानसून सत्र को लेकर उपाध्यक्ष राज्य सलाहकार समिति विनय रूहेला ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ ही विभिन्न विभागों की आपदा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार मे समीक्षा बैठक की। उन्होंने मानसून सत्र के दौरान संभावित आपदाओं को लेकर तैयारियों को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। बैठक मेें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वीडियो संदेश के जरिये आपदा के दौरान अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में युद्व स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्भवती माताओं और महिलाओं का सम्पूर्ण डाटा बेस तैयार किया जाय साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की समुचित व्यवस्था एवं प्रत्येक गॉव में एएनएम की तैनाती सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा में त्वरित प्रतिक्रिया एवं राहत कैम्प में निवास कर रहे शरणार्थियों के लिए खाद्य सामग्री एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।उपाध्यक्ष राज्य सलाहकार समिति विनय रूहेला ने कहा कि आपदा से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। इसलिए अधिकारी निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आपदा संबंधी अलर्ट और सूचनाओं का समय पर प्रचार-प्रसार जरूरी है। इसलिए सूचना प्रसारण तंत्र को सशक्त किया जाए। अलर्ट मिलते ही तुरंत वह लोगों तक पहुंचना चाहिए ताकि लोग सतर्क हो जाएं। उन्होंने आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देश दिये कि सैटेलाईट फोनों के सिंगल एव चार्ज की स्थिति को अनिवार्य रूप से चैक कर लिया जाय।उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में सभी जरूरी विभागों के नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में जेसीबी, एंबुलेंस के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण नंबर होने चाहिए तथा कन्ट्रोल रूम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने सड़क कनेक्टिविटी बाधित होने पर पैदल मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रूम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि आपदा से पूर्व सभी खाद्यन्न भण्डारों में तीन माह तक का राशन उपलब्ध करा दिया गया है तथा आपदा से निपटने हेतु क्षेत्र में सडकों पर जेसीबी की तैनाती कर दी गई है आपरेटर का मोबाइल नम्बर कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करा दिया गया हैै। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने कलैक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष/पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा लीला बोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवन्द्र पींचा, अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0सी0 पंत, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी विनीत पाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मानसून सत्र को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार मे समीक्षा बैठक की।
RELATED ARTICLES