Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeHIMACHAL PRADESHप्रत्याशी जनता के दरबार में जाकर कर रहे वोट की अपील

प्रत्याशी जनता के दरबार में जाकर कर रहे वोट की अपील

नालागढ सुभाष चंदेल:- नालागढ में चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाला है हर कोई प्रत्याशी जनता के दरबार में जाकर वोट की अपील कर रहे है नालागढ में जहां कांग्रेस भाजपा अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है वहीं आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सैणी ने दोनोें दलों के समीकरणों को बिगाड कर मुकाबला तिकोना कर दिया है पत्रकारों से रूबरु होते हुये उन्होने कहा कि वे और उनका परिवार लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों की सेवाकर रहा है स्वर्गीय हरिनारायण सिंह सैणी ने जिस तरह से इस क्षेत्र के लोंगो की सेवा की है वे‌ भी उनके पद चिंनहो पर चलकर इस क्षेत्र की सेवा में पहले भी योगदान दिया और आगे भी नालागढ के लोंगो के दुख सुख में खडे होकर नालागढ को आदर्श चुनाव क्षेत्र बनायेंगे चाहे स्वास्थ्य विभाग की बात हो या सड़कों पीने के पानी की सभी दुरस्त करवाया जायेगा
उन्होने कहा कि चाहे चंगर क्षेत्र हो या पहाडी शहर परगना पलासी सभी में लोगों का भरपुर समर्थन और प्यार मिल रहा है और नालागढ की जनता भाजपा कांग्रेस को हराकर एक नया इतिहास रचेगी उन्होने लोगों से जोरदार अपील करते हुये कहा कि 8 तारिख को नालागढ में एक विशाल जनसभा और रोड शो का आयोजन किया जाये जिसके लिये सभी नालागढ की परबुध जनता सादर आमंत्रित है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!