बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य । उपमंडलाधिकारी बंगाणा के नेतृत्व में आज बंगाणा पुलिस ने अतिक्रमण, बिना हेलमेट, व नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान किये। उपमण्डलधिकारी सोनू गोयल ने बताया कि रोड के पास नो पार्किंग क्षेत्र में गाड़ियों को खड़ा करने से काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही थी लोग अपनी गाड़ियों को आधी सड़क पर खड़ा करने के बाद घण्टों उधर खड़ी रहने देते हैं। जिस वजह से बाजार में ट्रैफिक जाम लगा रहता है और आम जनमानस को काफी दिक्कतें आती हैं। उन्होंने बताया कि बंगाणा में अतिक्रमण व फुटपाथ पर दुकानदारों के सामान रखे जाने की वजह से भी आम जनता को चलने फिरने में दिक्कतें आ रही थी। अतः इसी के संदर्भ में आज हमने थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय व उनकी टीम के साथ बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों ,अतिक्रमण करने बालों व नो पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने बालों के चालान काटे व उनको नियमो का पालन करने की हिदायद दी।