Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsविदेश भेजने के नाम से 17लाख से अधिक की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

विदेश भेजने के नाम से 17लाख से अधिक की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट,247 सुपरफ़ास्ट-: ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव अप्पर अर्नियाल से सम्बंद रखने वाले सर्वजोत सिंह सपुत्र श्री किशन सिंह ने विदेश भेजने के नाम से धोखाधड़ी की शिकायत ऊना सदर थाना में पंजीकृत कराई है जिस में शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि Facebook पर Job Group USA की add देख कर इसने उस ग्रुप से संपर्क किया और उनके अकाउंट में अलग अलग तरीके से 1768373/ रूपये डाल दिए अब वो लोग न तो इसका फ़ोन उठा रहे है और न ही इसे विदेश भेज रहे है इसके साथ उपरोक्त नामालूम व्यक्ति ने धोखाधडी करी है इस सन्दर्भ में अभियोग
धारा 420, 34 भा0द0स0 थाना सदर ऊना, में मामला
पंजीकृत करके आगामी करवाई शुरू कर दी गई है I
आप को बता दे कि इस से पहले भी ऐसी कई शिकायतें पुलिस के पास आई है जिस में पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से कई कैसे को हल भी किया है वही पुलिस अधीक्षक ऊना रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसा मामला सामने आया है जल्द ही इस केस से भी पर्दा उठेगा ओर जो भी लोग इस मामले में दोषी होंगे उन पर निश्चित तौर पर करवाई अमल में लाई जाएगी, उंन्होने जनता से अपील भी की है कि शोशल मीडिया के माध्यम से अगर आप को भी इस प्रकार के प्रलोभन या विदेश भेजने के नाम से कोई मेसेज आये उसे इग्नोर करे और सतर्क रहें,

आप को बता दे कि ये पूरा घटना कर्म इसी साल की 7 मई को शोशल मीडिया के द्वारा शिकायत करता सर्वजोत सिंह के साथ हुआ था और 7 मई से 9 जून तक सर्वजोत सिंह द्वारा 17 लाख से अधिक राशी अलग अलग अकॉउंट में इस के द्वारा डाली गई थी वही इस सारे मामले को लेकर साइबर सेल भी लगातार निगह बनाये हुए है सूत्र बताते है कि साइबर सेल ने ये तो पता कर लिया है कि जिन अकॉउंट में पैसा डाला गया वो विदेशी अकॉउंट नही है बल्कि भारत के बैंक अकॉउंट है और एटीएम के माध्यम से देश के अलग अलग कोनो से पैसा निकाला गया है, उम्मीद है कि जल्द ही ऊना पुलिस व साइबर सेल की टीम मिल कर ऐसे धोखेबाजो को जल्द ढूढ़ निकाले गी ओर एक केस ओर जल्द हल कर दिखाए गी, वही शिकायत करता से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि हर बार मुझसे अलग अलग पुआइट बताकर पैसे लिया गया, जब कि जब इस एजंसी से बात हुई थी तब उन्होंने किसी भी प्रकार की फीस व राशि लेने से मना किया था, शिकायत करता ने कहा कि उनके शोशल मीडिया के प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर लगातार मेसेज आते रहे ,ओर जब मैने वीडियो कॉल पर बात करनी चाही तो 700 डॉलर फीस का हवाला उन की तरफ से दिया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी मैं लगभग 17 लाख से अधिक की रकम उनके अलग अलग अकॉउंट में डलवा चुका था, तब मुझे ऐसा लगा कि मुझे ठगा जा चुका है लास्ट जब मेसेज उनकी तरफ से आया तो उन्होंने 4 लाख 20 हजार की ओर डिमांड कर दी थी, तब में साइबर सेल में पहुचा, तब मेरा विश्वास और क्लियर हो गया कि ये कम्पनी फ्रॉड है, ऊना सदर थाना की पुलिस व साइबर सेल की ओर से इस मामले को लेकर करवाई की जा रही है, अब देखना ये है कि जैसे पहले पुलिस और साइबर सेल की टीम ने इसे फ्रोडियो को सलाखों के पीछे पहुचाया, वैसे ही वो इस मामले का भी जल्द पर्दा फाश करेगे। उंन्होने उम्मीद जताई है कि पुलिस को इस मामले में भी सफलता हासिल होगी।

सर्वजोत सिंह ने बताया कि ये मामला 7 मई को शुरू हुआ शोशल मीडिया के माध्यम से एक विज्ञापन डाला गया कि जो विदेश जाना चाहने की इछुक है वो सम्पर्क करें मेने सम्पर्क किया मुझे 9 तारीख को आफर लेटर डाला गया,मुझे विश्वास में उंन्होने ले लिया। 9 तारीख को व्हाट्सएप के माध्यम से मुझे मेसेज आया कि 23 हजार रुपये आप जमा करवा दे।मेने जमा करवा दिए उस के बाद फिर ऐसे ही मेसेज आते रहे कभी एयर टिकट के नाम से तो कभी वीसा के नाम से ,कभी क्लीयरेस के नाम पर तो कभी एडवांस सेलरी के नाम पर, मै डालता गया, जब 9 जून को मैने उन से वीसा ,टिकट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि 4 लाख 20 हजार आप को ओर जमा करवाने है हमने ये सब एम्बेसी में पार्सल के रूप में भेज दिया है आप ये रकम डलवा कर क्लियर करवा लो, ये सारी घटना मेरे साथ हुई है उंन्होने युवाओ से भी अपील की है कि ऐसे जालसाजों के झांसे में ना फसे ओर कम से कम अपने दोस्तों व रिश्तेदारों की सलाह ले, उंन्होने माना कि अगर मैं भी समय पर अपनी सारी बात रिश्तेदारों व दोस्तो से करता तो शायद इतना बड़ा धोखा ना मेरे साथ होता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!