तलमेहड़ा:-पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने हिमाचल को कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के प्राइवेट हॉस्पिटलों में हिमकेयर कार्ड को बंद करने के निर्णय को अहंकारी कांग्रेस द्वारा जनता का सहारा छीना जाना बताया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की मौजूदा सरकार एक विफल और अहंकारी सरकार है। 19 महीने की इस सरकार की अपनी तो कोई उपलब्धि है ही नहीं साथ ही भाजपा के अच्छे कामों पर तालाबंदी कर कांग्रेस जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। साल 2019 में भाजपा ने अपने में हिमाचल में आयुष्मान भारत योजना से छूट गए लोगों को कैशलेस इलाज देने के लिए हिम केयर योजना को शुरू किया था।जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा था। सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज न मिल सकते की स्थिति में प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कर सकने की सुविधा जनता के लिए वरदान साबित हुई थी,मगर हिमाचल प्रदेश में जनता का सहारा बनी हिमकेयर योजना को कांग्रेस सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए बंद करने का फैसला लिया है।यानी कि हिमकेयर कार्ड धारक और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाएगा।अहंकारी कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से उनका सहारा छीनने का काम किया है।जिसकी जितनी निंदा की जाए ही कम है।उन्होंने आगे बोलते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा आज कांग्रेस सरकार के राज्य में प्रदेश में मेडिकल सेवाएं बदहाली के दौर से गुजर रही है। सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। जहां डायलिसिस जैसी सुविधा के लिए मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पहले जो मरीज सरकारी व्यवस्था से तंग होकर प्राइवेट का रुख करता था अब कांग्रेस सरकार ने उस पर भी कुठाराघात किया है। देवभूमि में जो लोग किसी कारणवश सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं करवा पाते थे,बह हिमकेयर योजना का लाभ निजी अस्पताल में जाकर लेते थे। इसके तहत पांच लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज होता रहा है।