ऊना,ज्योति स्याल:-आज एस.एस.आर .वी.एम विद्यालय के ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आज गुरुवर सरोवर साहिब गुरुद्वारे में अध्यापिका मोनिका सैनी, रमनदीप, रजनी वाला के मार्गदर्शन में ले जाया गया ।
छात्रों ने वहां गुरु वचनों को सुना तथा माथा टेका व प्रसाद ग्रहण किया। विद्यार्थियों को जल सरोवर के पौराणिक इतिहास के बारे में अवगत कराया गया ।विद्यालय के प्रबंधक सुमेश शर्मा जी ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार के धार्मिक भ्रमण करवाने से बच्चों में अपने धर्म के प्रति ज्ञानवृद्धि व सम्मान की भावना जागरूक होती है ।गुरु के सिद्धांतों पर चलने से जीवन धन्य होता है ।हमें उनके बताएं मार्ग व संदेशों का अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए । महापुरुषों और महानायकों की कुर्बानी से ही देश का अस्तित्व है ।