ऊना, ब्यूरो रिपोर्ट,247 सुपरफास्ट:- उन डाक मंडल द्वारा एक 40 वर्षीय दिव्यांग महिला का आधार कार्ड उनके घर द्वार जाकर बनाया है जो कि अपने आधार कार्ड को लेकर बहुत ही चिंतित थे क्योंकि इनका कई दिनों से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। दिव्यांग महिला आधार केंद्र में पहुंचने के लिए असमर्थ थी इसलिए उनके भाई द्वारा अधीक्षक डाकघर ऊना डाक मंडल श्री भूपेंद्र सिंह से संपर्क किया तो अधीक्षक डाक घर ने तुरंत पहल करते हुए अपनी टीम को दिव्यांग महिला के घर भेज कर घर द्वार पर उनका नया आधार कार्ड बनाया , इसके लिए वह परिवार बहुत खुश हुआ और उन्होंने डाकघर का तहे दिल से धन्यवाद किया ।प्रार्थी का नाम रुचिता अरोड़ा है और वह शिवालिक एवेन्यू रक्कड़ कॉलोनी ऊना की निवासी है ।
ऊना डाक मंडल की पहल, घर पर जाकर बनाया आधार कार्ड।
RELATED ARTICLES