चंबा,काकू खान:-बीती रात को कैला के पास पहाड़ी दरकी मार्ग पूरी तरह से बंद सड़क के दोनों और लगी वाहनों की लंबी कतारे सलूनी की करीब 20 पंचायत का चंबा सहित देश दुनिया से संपर्क कटा चंबा सलूनी लंगेरा मुख्य मार्ग बीती रात को कैला के पास पहाड़ी दरकने से सड़क पर मालबा आ गया जिस वजह से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह को लगी लोक निर्माण विभाग सलूनी को मार्ग बंद होने की जानकारी दी गई उधर लोक निर्माण विभाग सलूनी द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन भेजी गई है और मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है
फिलहाल बीती रात को चंबा सलूनी मार्ग पर कैला के पास भूस्खलन होने की वजह से मार्ग पूरी तरह से बंद है मार्ग बंद होने से यात्रियों समेत कई सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पर जा रहे थे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा मार्ग बंद होने की वजह से यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर मलबे के ऊपर ही आवाजाही शुरू कर दी और आगे का सफर किया।
फिलहाल चंबा सलूनी लंगेरा सड़क पर कैला के पास भारी भूस्खलन से सलूनी की करीब 20 पंचायतो का चंबा सहित देश दुनिया से संपर्क कट चुका है और जेसीबी मशीन मार्ग को बहाल करने में डटी हुई है