Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeGAGRETएक पौधा माँ के नाम अभियान के देवभूमि रक्षा गौशाला में रोपे...

एक पौधा माँ के नाम अभियान के देवभूमि रक्षा गौशाला में रोपे पौधे

गग्रेट,ज्योति स्याल :-जिला ऊना के तहत अम्ब विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गाँव धन्दडी देवभूमि गाऊ रक्षा आश्रम में एक पौधा माँ के नाम मुहिम के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी विश्वजीत पटियाल ने गौशाला को लगभग 500 के करीब पौधे वितरित किए गए। व उनको लगाया भी गया

। इस मौके गोशाला के संचालक संजीव चौहान व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।इस मौके पर विश्वजीत सिंह पटियालाने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश सत्तर पर एक पौधा माँ के नाम अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाया जा रहा है। और इस अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा पार्टी का हर कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर गाँव गाँव जाकर कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का असर पूरे विश्व पर पड़ रहा है। जिस कारण ग्लेशियर लगातार पिघल रहे हैं। और टेम्परेचर में भी भारी वृद्धि दर्ज की जा रहा है। अगर गर्मी और कार्बनडाईऑक्साइड गैस से मुक्त होना है तो हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और उसी कड़ी में गग्रेट विधानसभा के साथ साथ चिंतपूर्णी विधानसभा में भी पौधे रोपित किए। वही उन्होंने कहा कि गाऊ दान जरूर करे। क्योंकि गाऊ की सेवा ही पुण्य का काम है। कोई भी कार्यक्रम हो जन्मदिन मेर्रिज एनिवर्सरी हों या अन्य कोई विशेष दिन हो तो नज़दीकी गौशाला में गाऊ दान जरूर करे। और मकर सक्रांति के दिन एक पेड़ा गाय को जरूर खिलाये।

वही इसी मुहिम मे बजरंग दल के संजीव चौहान ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में आपदा आ रही है उसका बुरा असर पर्यावरण पर पड़ रहा है। और वही निचले इलाके में अनुमान से भी कम बारिश हो रही है। उससे यह प्रतीक होता है कि पौधे लागना हम सब के लिए कितना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना यह है कि यदि एक परिवार में 5 सदस्य रहते है तो यदि वो पांच पांच पौधे लगाए तो इस घरती को फिर से हरा भरा कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!