ऊना,ज्योति स्याल:-आज एस.एस.आर वी.एम.विद्यालय में वाणिज्य विभाग के ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में रिसोर्स पर्सन के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट अखिल चीकू ,शिखा उपस्थित रहे। अखिल जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 12वीं कक्षा पास हो जाने के बाद विद्यार्थी अक्सर इस असमंजस में पड़ जाते हैं कि उन्हें किस करियर विकल्प को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सों के बारे में जानकारी दी चार्टर्ड अकाउंटेंट, एम .बी.ए, पोस्ट अकाउंटेंट,.सी.एस. एल.एल.बी , स्टॉक मार्केटिंग आदि । वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि भारत में इसकी भारी मांग है। इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद अच्छी नौकरी व आकर्षक वेतन प्राप्त होता है।
इस कोर्स को किन-किन कॉलेज में करना चाहिए इसके बारे में भी उन्होंने बताया। विद्यार्थियों ने उनसे विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे व उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए । स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा जी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि 12वीं कक्षा की शिक्षा पूरी होने के बाद उन्हें ज्ञान हो कि हम भविष्य में क्या कोर्स कर सकते हैं । इस तरह के कार्यशाला की आयोजन से बच्चों को अपने विषय के प्रति संपूर्ण ज्ञान व उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है ।