Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKअंडर -14 बॉलीबाल में डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल की लड़कियों ने बनी चैंपियन...

अंडर -14 बॉलीबाल में डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल की लड़कियों ने बनी चैंपियन ट्रॉफी,मार्च पास्ट की फाइनल ट्रॉफी मेजबान घनारी को मिली

दौलतपुर चौक(संजीव डोगरा):-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनारी में उपमंडल गगरेट की तीन दिवसीय खंड स्तरीय अंडर 14 लड़कों एवं लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का मगंलवार को विधिवत समापन हो गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन सोमलाल धीमान ने शिरकत की,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललित मोहन ने की जबकि वशिष्ट अतिथि एडिपीओ आर एस भुल्लर रहे । मगंलवार कोहुए लड़कों के कबड्डी के फाइनल मुकाबले में जीएसएसएस अंबोटा स्कूल की टीम ने विजेता ट्रॉफी जीती जबकि गगरेट की टीम उपविजेता रही।वहीं लड़कियों के कबड्डी के फाइनल मुकाबले में नंगल जरियालां स्कूल की टीम ने विजेता और कलोह स्कूल ने उपविजेता ट्रॉफी जीती । रेसलिंग में विजेता ट्रॉफी मरवाड़ी स्कूल ने जीती जबकि जीएसएसएस घनारी उपविजेता रहा।लड़कों के वॉलीबॉल के फाइनल में मवा सिंधियां स्कूल विजेता एवम डी. डी. एम. इंटरनेशनल स्कूल को उपविजेता ट्रॉफी मिली, वहीं लड़कियों के बॉलीबाल मुकाबले में डी. डी. एम स्कूल ने चलेट स्कूल को हराकर विजेता ट्रॉफी जीती जबकि चलेट को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा । लड़कों के खो-खो के फाइनल मुकाबले में रा.व.मा. विद्यालय नंगल जरियालां ने विनर एवम रा.व.मा. विद्यालय ओयल रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया, वहीं लड़कियों के मुकाबले में नंगल जरियालां स्कूल की टीम ने विजेता और ढक्की स्कूल की टीम ने उप विजेता ट्रॉफी अपने नाम की । लड़कियों के बैडमिंटन के

फाइनल में ईसपुर स्कूल ने विजेता और कलोह स्कूलने उपविजेता ट्रॉफी जीती। वहीं लड़कों के बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में बढेडा राजपूतां स्कूल विजेता और ईसपुर स्कूल ने उपविजेता ट्रॉफी जीती । लड़कों के चैस के फाइनल मुकाबले में नागरवाला स्कूल ने विजेता और भद्रकाली स्कूल ने उपविजेता ट्रॉफी जीती वहीं लड़कियों के चैस मुकाबले में जाडला कोयड़ी स्कूल ने विजेता लोहारली स्कूल ने उपविजेता ट्रॉफी जीती मार्च पास्ट की फाइनल ट्रॉफी मेजवान स्कूल घनारी के नाम रही । डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन सोमनाथ धीमान ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी और कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जहां खिलाड़ियों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, वहीं उनके द्वारा एक दूसरे से बेहतर करने का प्रयास भी किया जाता है। एडिपीओ आर एस भुल्लर विभाग द्वारा दी जा रही खेल सुविधाओं पर जानकारी रखी। प्रधानाचार्य ललित मोहन ने कहा कि खेलें अब पूरक विषय नहीं अपितु आजीविका प्रदान करने वाला विषय है। खेल इस अवसर पर स्कूल पूर्व प्रधान ओम प्रकाश, सेवानिवृत डिप्टी डायरेक्टर ओंकार भारद्वाज, प्रधानाचार्य सुमन वर्मा, हेडमास्टर कुलदीप सिंह,सूरजभान पाराशर,डॉ गुरदीप सिंह, अधीक्षक पवन कुमार, समन्वयक कमलेश कुमारी एवम सह समन्वयक राजेश शर्मा,डी. पी. ई.दीपक शारदा, रणेश वीर , संजीव कुमार,अजय कुमार, गुरनाम सिंह, पी. ई. टी. प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, सुमित शर्मा, प्रवीण सहगल, तरसेम सैनी, बलविंदर सिंह, अश्वनी कुमार, हीरालाल, रिशु वर्मा, सुनंदा, राजेश शर्मा, ओंकार सिंह, रजनी बाला, अतुल कुमार, रणजोध सिंह, राजीव कुमार, कमलेश रानी, राजेश कुमार सहित विभिन्न स्कूलों का स्टाफ, एस. एम. सी. प्रधान सीमा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!