Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeUna Newsउपायुक्त ने की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

उपायुक्त ने की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

ऊना ,ज्योति स्याल :-उपायुक्त जतिन लाल ने ऊना जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने और जिन परियोजनाओं का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है, उनकी सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।


जतिन लाल ने मलाहत में निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के कार्य की प्रगति का जायजा लिया और इसे तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मलाहत में सड़क पर बनने वाले 200 मीटर अंडरपास का टेंडर आवंटित हो चुका है और निर्माण कार्य 15 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाए। उपायुक्त ने लठियाणी-मंदली पुल के निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि किसी विभागीय अवरोध या एनओसी में देरी हो रही है, तो उसकी रिपोर्ट कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि पुल निर्माण में किसी प्रकार की असुविधा न है उपायुक्त ने बंगाणा में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए अच्छा भवन और अनुकूल वातावरण मिल सके। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का कार्य शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को बेहतर और उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बसाल में बन रहे मॉडर्न डेयरी फार्म के कार्य का भी ब्योरा लिया। डेयरी फार्म से जुड़ी निशानदेही का कार्य पूरा कर लिया गया है, तथा इसकी चारदीवार के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया गया है।इसके अलावा, जिले में चल रहे अन्य विकासात्मक कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।इस मौके पर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, सहायक आयुक्त वरिंदर शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान, जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार, एमओएच डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बलदेव सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!