स्वारघाट,सुभाष चंदेल:-आयुश विभाग द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय अशवगंधा मिशन के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला बैहल में अशवगंधा जागरूकता अभियान चलाया गयइस जागरूकता अभियान के तहत डाक्टर अर्चना शारदा ने स्कुल स्टाफ और बच्चों को अशवगंधा और आयुर्वेद के बारे विस्तृत जानकारी दीजागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने घरों में अशवगंधा का पेड लगायें कयोंकि अशवगंधा गुणों से भरपुर है ओर लोंगो को 9 अगसत को अशवगंधा के पोधै लोंगो को बांटे जायेंगे
उनहोने लोगों से आग्रह किया कि हमें आयुर्वेद को अपनाकर अपने जीवन को रोग मुक्त बनाएं बताते चलें कि डाक्टर अर्चना शारदा द्वारा विभिन्न प्रकार के योग शिविर समय पर लगाये जाते हैइस मौका पर बच्चों द्वारा अशवगंधा से संबधित सुंदर पोस्टर बनाये गये कार्यकर्म तत्पश्चात बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित कियाइससे पहले उनहोंने लोंगो को नशे के दुषप्रभाव के बारे में जागरूक किया