ऊना,ज्योति स्याल:-ऊना हिमाचल स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड और टिकटों का ऑनलाइन भुगतान ना होने से यात्रियों को हो रही दिक़्क़त ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन ज़िला का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन हैं और भारतीय रेलवे को हर साल यहाँ से कई करोड़ रूपये की आय होती हैं लेकिन इस के बावजूद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं और रेलगाड़ियों के विस्तार में कोई भी बढ़ोतरी नही की जा रही हैं। हालाँकि यहाँ पर लगातार निरीक्षण व रेलवे स्टेशन का जायज़ा लेने आए अधिकारियों को इन समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जाता रहा हैं। स्टेशन पर रोज़ाना कई रेलगाड़ियों का आगमन और प्रस्थान होता है लेकिन ठहराव का कम समय होने के चलते यात्रियों को अपना आवंटित डिब्बा ढूँढने में काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ती है।
मेल भेजकर भी अधिकारियों के समक्ष रखीं गईं हैं ये माँगे
कोच डिस्प्ले बोर्ड,भूमिगत पैदल पार-पथ , टिकट के ऑनलाइन भुगतान हेतु क्यू.आर कोड मशीन व प्लेटफ़ॉर्म पर वर्षा शेड्स और ट्रेनों के विस्तार आदि की माँगें ज़िला के कई युवा- युवती और संगठनों द्वारा समय – समय पर पत्र लिखकर उठाई गई है और इन समस्याओं से अवगत करवाया गया हैं परंतु रेलवे मंडल और संबंधित विभाग अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहें हैं। शिकायत के तुरंत बाद जून महीने
से लूप लाइन के निर्माण कार्य में भी तेज़ी आई हैं। परंतु स्टेशन पर कई प्रकार की कमी देखीं गई हैं।