जम्मू ,नवीन पाल:-आज श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने संस्कृत माह के चलते मढ़ विधानसभा के घो मन्हासन में देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने और नशा मुक्ति के लिए भव्य जागरुकता रैली निकालीऔर समाज को नशे से दूर रहने,संस्कृत के महत्त्व का भी संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण और वितरण से हुआ। रैली में मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता मुनीश शर्मा, विशिष्ठ अतिथि राजिंदर सिंह चिब और सारस्वत अतिथि दिल बहादुर सिंह जामवाल रहे।इस अवसर मुनीश शर्मा ने कहा देववाणी संस्कृत भाषा केवल अर्थ उपार्जन अथवा कक्षा अध्ययन तक ही सीमित ना रहे बल्कि आमजन के व्यवहार में उतरे जिसका विस्तार अत्यंत आवश्यक है।
युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने के लिए संस्कृत को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और आज युवा संस्कृत सेवी महंत रोहित शास्त्री द्वारा देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने और लोगों को नशे की बुराइयों से अवगत कराने के लिए ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री जी द्वारा इस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस नेक कार्य के लिए महंत रोहित शास्त्री और ट्रस्ट के सदस्य बधाई के पात्र हैं।राजिंदर सिंह चिब ने बताया कि बच्चों द्वारा नशा मुक्त और संस्कृत को बढ़ावा देने को लेकर कई स्लोगन तैयार किए गए थे, जिसे तख्ती पर लेकर पूरे घो मन्हासन बाजार में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। दिल बहादुर सिंह ने कहा कि देववाणी संस्कृत भारत की सबसे पवित्र और दिव्य भाषा है,
और यह पृथ्वी पर अब तक प्रमाणित सबसे प्राचीन भाषा है, जो अपनी स्पष्टता और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। और प्रदेश में संस्कृत भाषा को अग्रसर करने में महंत रोहित शास्त्री जी अहम भूमिका निभा रहे हैं। महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि आने वाला युग संस्कृत का है अपने बच्चों को संस्कृत का ज्ञान अवश्य दे। ट्रस्ट संस्कृत माह के चलते संस्कृत को बढ़ावा तो दे रहा है साथ में मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्य भी कर रहा है। इस अवसर पर गवर्मेंट हायर सेकंडरी स्कूल घो मन्हासन के विद्यार्थी, स्कूल की प्राचार्य, उत्तम चंद शर्मा,जगदेव सिंह चिब,बलविंदर कौर, मदन लाल, वरिंदर शर्मा, निर्मल किशोर, सुरेश कुमार आदि ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।