तलमेहड़ा,जोगिंद्र देव आर्य:-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2024 में संचालित की गई दसवीं (नियमित) कक्षा की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन /पुननिरीक्षण का परिणाम वीरवार को घोषित किया गया है। जिसमें जिला ऊना की उप तहसील जोल के तहत शहीद भगत सिंह मेमोरियल स्कूल सोहारी की छात्रा तमन प्रीत भुल्लर सुपुत्री अमरीश ने पांचवां स्थान हासिल किया है।वहीं तानिया चौहान सुपुत्री अर्जुन सिंह और सुहानी धीमान सुपुत्री राकेश धीमान ने हिमाचल बोर्ड दसवीं की परिक्षा के पुनर्मूल्यांकन में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभात शर्मा ने बताया कि छात्राओ का प्रदेश मे पांचवां व दसवां स्थान पर आने से न केवल माता-पिता अपितु स्कूल और क्षेत्र का नाम भी रोशन हुआ है। प्रधानाचार्य प्रभात शर्मा ने पुनर मूल्यांकन की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई दी।उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ” हिमाचल प्रदेश “का स्वर्णिम भविष्य है। ऐसे ही परिश्रम,लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हो,यही कामना करता हूं।मां शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे
। शर्मा ने कहा कि विद्यालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर शैक्षणिक और खेल गतिविधियों के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। उन्होंने छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी है साथ ही उन्होंने विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं से भी कड़ी मेहनत करते हुए जीवन में निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।