ऊना,ज्योति स्याल:-आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम जिला उपर्युक्त के आदेश के अनुसार ऊना बाजार में दौरा किया गया बाजार के सभी दुकानदारों को समझाया गया कि बाल मजदूरी करवाना एक कानूनी अपराध है चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना कुमारी केस वर्कर मिस्टर कुलबीर सिंह और श्रीमती रजनी वहां पर उपस्थित थे
ऊना बाजार के दुकानों में काफी बच्चे बाल श्रम करते हुए मिले, और लाल सिंगी रोड पर कुछ दुकानों पर भी 8 बच्चे काम करते पाएंगे उन बच्चों को समझाया गया कि बाल श्रम करना एक कानूनी अपराध है अगर दुकानों में बाल श्रम करते हुए बच्चे पाए गए तो बनती कार्रवाई की जाएगी।