ज्योति स्याल ऊना:-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज ऊना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बाथड़ी का दौरा कर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। बाढ़ की वजह से भारी नुक़सान हुआ है। उपजाऊ भूमि सहित व्यावसायिक और आवासीय भवनों को बहुत क्षति हुई है। बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। पीड़ितों का उनका दर्द असहनीय है। राज्य सरकार को आपदा प्रभावितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि न कोई लैंड स्लाइड हुई, न ही कोई पहाड़ दरका इसके बाद भी इस तरह की तबाही चिंता का विषय है। सरकार को अचानक हुए इस हादसे की जांच कर इसके कारण तलाशने चाहिए जिससे इस तरह की घटाओं से बचा जा सके।
जयराम ठाकुर ऊना के टाहलीवाल-माहिल सड़क पर जेंजो गांव में खड्ड में हुए हादसे में जान गंवाने वाले सुरजीत के परिजनों से मिलने के लिए लोअर देहला गांव पहुंच कर परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार बारिश इतनी नहीं हुई लेकिन जीवन की क्षति बहुत ज़्यादा हुई। आपदा की स्थिति में जीवन की क्षति को बचाने की दिशा में हमें और प्रयास करने होंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से लोगों से सतर्कता बरतने, खड्ड के तेज बहाव, नदी, नालों से भी सावधान रहने का निवेदन किया। इस मौक़े पर उनके साथ ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, बंज़ार विधायक सुरेंद्र शौरी, बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी और द्रंग विधायक पूर्ण चंद ठाकुर समेत स्थानीय नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।