सिरमौर,जीडी शर्मा:- विकास खड़ सगड़ाह के अंतर्गत आपने वाली ग्राम पंचायत सगड़ाह के बोरली लगनु सियूं मार्ग में भू सखलन के स्थान पर शमालु तथा ऐड की कलमो की रोपाई की भू स्खलन रोकने के लिए शमालू तथा ऐड की रोपाई की 600 कलमे लगाकर भू सखलन तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सतपाल तोमर ने बताया कि पौधे लगाने से आने वाले समय में पशुओं को चारे की कमी नहीं होगी l पौधरोपण के साथ सभी लोगों का ये भी कर्तव्य बनता है कि वह पौधों को बच्चों की तरह देखभाल करें l
पर्यावरण पार्क सीमित अध्यक्ष विजय कुमार ने बयाया कि वन हमारे लिए अतुल्य संपदा है l मानव जीवन के लिए पौधों का अत्यधिक महत्व है ये हमें ऑक्सीजन, खाद्य पदार्थ, औषधियां प्रदान करते हैं l पौध रोपण का कार्य पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन के लिए अनिवार्य है l पौधा रोपण से न केवल हमारी धरती हरी-भरी होती है, बल्कि जैव विविधता भी संरक्षित रहती है lविजय कुमार ने बताया कि हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए l ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और संतुलित पर्यावरण मिल सके l हम सभी को पौध रोपण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए l आने वाले समय में भी इस तरह के अभियान हिमाचल के प्रत्येक क्षेत्रों मे हमारे युवा साथियो द्वारा चलाया जा रहा है इसके लिए व बधाई के पात्र हैइस
वन महोत्सव अभियान में प्रभावशाली व्यक्ति नागेंद्र ठाकुर धर्मपाल ठाकुर महेनदर ठाकुर रघुवीर चौहान रामस्वरूप चौहान कमलराज चौहान राजेंद्र चौहान आदि विशेष रूप से शामिल हुए गोरतलब है की शिमालु ऐड राम बाण की रोपाई सुचारु रूप से की जाय तो भू सखलन कम देखने क़ो मिलता