दौलतपुर चौक ,संजीव डोगरा:- जीएसएसएस घनारी में सोमवार को नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस स्वयंसेवियों, स्काउट्स एन्ड गाइड्स एवम विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ललित मोहन ने अध्यापको एवम विद्यार्थियों को स्वयं को नशामुक्त रहने एवम भारत को नशामुक्त करने की प्रतिज्ञा/शपथ दिलाई।प्रधानाचार्य ललित मोहन ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे से बचाना, खुद भी नशा नहीं करना और नशे को जड़ से खत्म करना है।
उन्होंने बताया कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन काल से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि नशे के दुष्प्रभावों के बारे आमजनमानस को घर घर जाकर जागरूक करें। केप्शन जीएसएसएस घनारी में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ लेते विद्यार्थी