कुरुक्षेत्र,अश्विनी वालिया:- अभियान के तहत आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां, आमजन झंडे फहराने के बाद वेबसाइट पर अपलोड करें अपनी सेल्फी, हर घर तिरंगा पोर्टल पर सेल्फी अपलोड करते ही जारी होगा प्रशस्ति पत्र उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति की भावना के साथ पूरे उत्साह से चल रहा है। जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। आमजन इन गतिविधियों में शामिल होकर अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का काम करें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड अवश्य करें। इसके बाद सेल्फी अपलोड करने वाले के नाम से एक प्रशस्ति पत्र जारी होगा।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद में दिए गए निर्देशों को देखकर नीचे दिए गए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है फिर अपना मोबाइल नंबर, नाम व राज्य का नाम भरकर तिरंगे के साथ आपकी सेल्फी या फोटो को अपलोड कर देना है और नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद जनरेट सर्टिफिकेट पर क्लिक करते ही सर्टिफिकेट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हर घर तिरंगा अभियान संस्कृति मंत्रालय का महत्वपूर्ण अभियान जिससे देश के जन-जन में देशभक्ति की भावना का संचार होगा।
फोटो कैप्शन-फोटो नंबर 1 डीसी फोटो