सिरमौर,जी डी शर्मा:-राजगढ़ शहर में लोगो को स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा तैयार की गई राखियां काफी पंसद आ रही है । और महिलाओं का कहना है कि उनकी अच्छी बिक्री भी हो रही है । यहां राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत राजगढ़ विकास खंड की सभी पंचायतो में स्वयं सहायता समूहो का गठन किया गया है । जिसमे महिलाओं को स्वरोजगार के लिए अनेक तरह के प्रशिक्षिण दिये गये है । इसी कड़ी में रक्षाबंधन के पावन पर्व को देखते हुए ।
राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बोहल टालिया के वृजेश्वर स्वंय सहायता समूह की महिलाओ ने अपने घरो पर ही राखियां अपने हाथो से तैयार की । स्वंय सहायता समूह की महिला पूजा वर्मा ने बताया कि समूह की चार पांच महिलाओं ने अपने घरो में ही लगभग डेढ़ हजार राखियां तैयार की जिसे तैयार करने मे उन्हे लगभग 15 दिनो का समय लगा । उसके बाद उन्होंने राजगढ़ में इसको बेचने के लिए एक स्टाल लगाया ।
जिसमे उन्होंने लगभग चार दिनो में एक हजार से अधिक राखियां बेच दी है । पूजा वर्मा का कहना था कि उन्होंने राखियों के दाम भी काफी कम रखे है उनके स्टाल पर पांच रुपये से लेकर बीस रुपये तक की राखि उपलब्ध है । और लोगो को उनकी राखियां काफी पंसद आ रही है । इन महिलाओं ने जहां देश के प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल के नारे को सार्थक किया है । वही दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनी है ।