बद्दी,स्वास्तिक गौतम:-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बद्दी, न्यू टाउन,सिक्का चौक,बरोतीवाला, नालागढ़ में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। राखी का त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लेती है। परीक्षा,पूनम,दिया शर्मा नोनू कौशल,महक, मंजू, रायशा, ग्लोरिया, शिवानी,गौरी,पूजा,प्रकृति पक्कू,अंबिका, सुरेंद्र कौर, नायु,वीरू,हिमानी,वंशिका,निहारिका, पलू पलू,जसवीर कौर, सुमन, नरिंदर कौर, हिना, सीमा, रितु , करिश्मा, कोमल, निशु सहित अन्य बहनों का कहना है की रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। यह एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर बहन को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है।
आपको बता दें की रक्षा बंधन का त्यौहार बहुत ही भावनात्मक और पवित्र पर्व है जिसके लिए बहनें साल भर इस त्यौहार का इंतजार करती हैं। और अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती ह फोटो कैप्शन: रक्षाबंधन पर गाजियाबाद, ऋषि व्यास की तपोभूमि मार्कण्डेय बिलासपुर से बहन ने अपने भाई की कलाई पर बांधने को भेजी राखी