ऊना ,ज्योति स्याल:- पिछली रात हरोली के सलोह क्षेत्र में रोड के नज़दीक बने एक शिव मंदिर में चोरी का वाकया सामने आया था जिसमें एक आरोपी शिव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर लगी घंटी और उसकी चेन को चुराता हुआ नजर आया था। आरोपी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। हरोली पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की थी।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया है आरोपी की पहचान करके आरोपी को पंजाब के नंगल के पास से पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है
आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मादक पदार्थ का केस थाना हरोली में दर्ज हुआ था जिस पर आरोपी जमानत पर रिहा हुआ था। आरोपी से पुलिस रिमांड पर पूछताछ की जा रही है जिसमें आरोपी के साथ एक अन्य युवक के होने की बात सामने आ रही है जिसकी तलाश पुलिस हर संभव स्थान पे कर रही है । आरोपी नशा करने का आदी है तथा नशे के पैसे को पूरा करने के लिए ही आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था । आरोपी का नाम सूरज राणा पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी नंगल पंजाब के रुप में हुई है