बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-संस्कृत सप्ताह के अवसर पर सनानत धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डोहगी तथा संस्कृत भारती, ऊना के संयुक्त तत्त्वावधान में बंगाणा के विविध विद्यालयों में संस्कृतगीतिका तथा श्लोकोच्चारण अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के आचार्यों डा. रविदत्त शर्मा, डा. राजिन्द्र कुमार शर्मा. डा. प्रीतम सिंह तथा डा. अरुणा शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय के 14 छात्रों तथा संस्कृत भारती के विस्तारक अनिल कुमार, कर्ण शर्मा, तथा नेहा शर्मा के द्वारा बंगाणा क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्यालयों पी.ए.आर् पब्लिक विद्यालय डोहगी, संस्कार आदर्श पब्लिक विद्यालय भलेती, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा तथा माता सत्यवती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंगाणा विद्यालयों के छात्रों को संस्कृतगीतिकाएं सिखाई गई। इस अवसर पर विविध श्लोकों का अलग अलग छन्दों में गान भी सिखाया गया। इस अभ्यास वर्ग का नेतृत्व सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि 16.अगस्त से 22 अगस्त तक समग्र भारत में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृत सप्ताह में समाज में संस्कृत के प्रचार के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऊना जिला के प्रतिष्ठित संस्कृत महाविद्यालय डोहगी तथा संस्कृत प्रचार के लिए कृतसंकल्प संस्कृत भारती के सहयोग से यह संस्कृत सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय के संस्कृतसप्ताह कार्यक्रम के समन्वयक डा. मुकेश कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृत सप्ताह के अवसर पर महाविद्यालय में सम्भाषण शिबिरों का भी आयोजन किया जा रहा है तथा 22 अगस्त को बंगाणा क्षेत्र के विद्यालय स्तर के छात्रों के लिए संस्कृतभाषण, संस्कृत गीतिका, श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में किया जा रहा है। संस्कृतसप्ताह कार्यक्रम के संयोजक डा. केदार दत्तपुरोहित के निर्देशन में बंगाणा क्षेत्र के विभिन्न मन्दिरों में शाम को 5.30 बजे से स्तोत्र सन्ध्या तथा भजन सन्ध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. लालसिंह पठानिया ने सभी विद्यालय के प्रधानचार्यों का भी संस्कृत के प्रचार एवं प्रसार के लिए अमूल्य योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया है।