Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNK35 वर्षीय युवक की भू-स्खलन की चपेट में आने से हई मौत...

35 वर्षीय युवक की भू-स्खलन की चपेट में आने से हई मौत ,रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव

दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा :- दौलतपुर चौक निवासी जसवीर 35 सपुत्र स्वर्गीय जीत सिंह की चंबा(चुवाड़ी) लेंड स्लाइड से दर्दनाक मौत हो गई I रक्षा बंधन पर बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा बहनों से राखी बंधवाने के लिए जसबीर सिंह गत रात्री अपने घर के लिए आ रहा था तो शायद ही उसने सोचा होगा की भारी बरसात में काल का ग्रास बन जायेगाI पवित्र मणिमहेश यात्रा पर निकले सात दोस्तों की गाड़ी रविवार मध्यरात्रि 12:00 बजे लाहडू-नुरपूर मार्ग पर टिक्कर नाला में कीचड़ में वाहन फंस गया। वाहन के कीचड़ में फंसने के बाद सभी दोस्त वाहन को धक्का देने के लिए निकले। मूसलाधार बारिश के बीच पहाड़ी से यकायक भूस्खलन के साथ

आए बहाव के कारण दौलतपुर ऊना निवासी जसबीर पुत्र स्वर्गीय जीत सिंह निवासी दौलतपुर चौक वार्ड न. 2 जिला ऊना बह कर काफी आगे चला गया। भूस्खलन के बहाव से बचने के लिए सभी दोस्त अलग-अलग दिशा में भाग गए। अल सुबह जब सभी दोस्त आपस में मिले और उन्हें एक दोस्त के लापता होने का पता चला। जिसके बाद भटियात प्रशासन को इस बारे इतलाह दी गई। इतलाह के बाद प्रशासन की और से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सुबह 11:00 बजे के करीब खाई में जसबीर का शव 200 मीटर नीचे मलबे में दबा मिला। रेस्क्यू टीमों ने शव को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया जारी है। जहाँ जसबीर सिंह एक निजी कम्पनी में कार्यरत था ओर तीन बहनों का अकेला भाई था और अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!