ऊना, ज्योति स्याल :- ब्रह्मकुमारीज ऊना केंद्र के तत्वावधान में रक्षाबंधन पर्व पर बनगढ़ स्थित सुधार गृह में सजा काट रहे कैदियों व विचाराधीन कैदियों के साथ मनाया गया। इस अवसर जिला केंद्र की प्रमुख बी के आशा दीदी, मैहतपुर से ब्रह्मकुमारीज बी के बबिता बहन, बी के अवदेश भाई, रोहित भाई, किरण बहन के साथ ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा ने भाग लिया।
इस अवसर पर ऊना केंद्र की प्रमुख आशा दीदी ने अपने उद्गार में उपस्थित 200 से अधिक कैदियों को रक्षाबंधन पर्व की महत्वता को परमात्मा शिव का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि अपने अंदर काम, क्रोध, मोह व अंहकार के वंश से ही हम विकर्म करते हैं जिसका परिणाम हमें भुगतना पड़ता हैं। मन में चलने वाले नकारात्मक विचार कुशंका, ईर्ष्या, घृणा व अहम के घमण्ड सें ही विकार पैदा होते है। फलस्वरूप मनुष्य क्रोध व ईर्ष्या के वशीभूत होकर ही गलत कार्य कर बैठता है। जिससे परेशानी पैदा होती है। जबकि गलत वयसंनो की लत, शारीरिक व मानसिक बीमारियां पैदा भी करती हैं ।
उन्होंने कहा कि इस पवित्र पर्व पर हम राखी बंधवाकर अपनी कमियों व विकारों को दूर करने का दृढ़ संकल्प ले। मुंह मिट्ठा करके मीठे वचन बोलनें व प्रेम व पवित्र जीवन अपनाने का संकल्प ले। इन पवित्र संकल्पों को दुहराकर उनको संकल्पित करवाया गया । नशा, बुराईयों, काम, क्रोध और अभिमान आदि नकारात्मक बुराइयों से निजात दिलानी हैं ताकि संसारिक प्राणी सुखमय व पवित्र जीवन का आखनन्द ले सके।
इस अवसर पर सुधार गृह के उप अधीक्षक जगजीत चौधरी व जेल स्टाफ को भी ब्रह्मकुमारीज बहनों राखी बांध कर शुभकामनाएं दी।
ऊना बाल सुधार गृह, समूरकलां नाबालिक बच्चों के साथ भी रक्षाबंधन का त्यौहार ब्रह्मकुमारीज ने राखी बांधकर व सौगात में मिट्ठा मुहं करवाकर किया। बी के बबिता बहन नें बच्चो को शुद्ध व पवित्र सोच सें अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरणा दायक प्रसंगों सें उनको प्ररित किया।
ईश्वरीय सेवा मे दैवीय बहन