ऊना, ज्योति स्याल:- जिला ऊना में मतदान केंद्रों की सूचियों के युक्तिकरण का कार्य आरम्भ हो चुका है। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं जिन्हें आज मंगलवार को उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया।
उपायुक्त ने बताया कि नोडल अधिकारी 21 से 31 अगस्त तक वर्तमान मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 2 सितम्बर को किया जाएगा। प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 8 सितम्बर तक आम जनता प्रारूप में प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूचियों पर अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकती हैं। इसके अलावा 19 सितम्बर तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव पर विचार विमर्श करने के उपरांत अंतिम प्रस्तावनाएं तैयार की जाएंगी।
उपायुक्त ने जिला के समस्त जागरूक नागरिकों व राजनैतिक दलों से अपील की है कि वे मतदान केंद्रों के संशोधन या युक्तिकरण के संबंध में अपने सुझाव जिला निर्वाचन अधिकारी व संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष 8 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।