बिलासपुर ,सुरेन्द्र जम्वाल:- बिलासपुर जिला के घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र में नवजात बच्ची का शव मिलने की घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी बिलासपुर ने विभिन्न विभागों की आपात बैठक बुलाई जो घुमारवीं एसडीएम कार्यालय में हुई। इस बैठक में एसपी, डीएसपी, सीएमओ, एसडीएम, डीपीओ, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
डीसी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि घटना की तह तक जाने के लिए घुमारवीं और आसपास के सभी प्राइवेट क्लीनिकों से रिकॉर्ड लिया जाएगा और घुमारवीं के सभी कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले युवतियों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले को निपटाने के लिए घटना स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाली आशा वर्करों और आंगन बाड़ी वर्करों से एक वर्ष की सभी गर्ववती महिलाओं का रिकॉर्ड लिया जाएगा। इसके साथ ही तय क़िया गया है कि जिला बिलासपुर की सभी स्वास्थ्य संस्थानों की अल्ट्रासाउंड मशीनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाया जाएगा जिस से पता चल सके किसका और कितने अल्ट्रासाउंड हुए है।