बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य :– उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली के गांव चिल्ली में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आंगनवाड़ी केंद्र चिल्ली में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत के उप प्रधान अजय कुमार ने की।
इस बैठक में लोगों को वयस्क बी.सी.जी. और मंकीपॉक्स के बारे में जानकारी दी गई और जागरूकता फैलाई गई। इसके साथ ही, वर्षा ऋतु में जल जनित रोगों से बचाव और स्वच्छता की महत्ता पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान सी.एच.ओ. आशा, अंजना कुमारी, प्रवीन कुमारी, वर्कर मीना और रीना ने अपने विचार साझा किए।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बीना कुमारी, सुमन बाला, बीना देवी, ममता देवी, राजरानी, सुमना देवी, रील देवी, नीलम, सुदेश, नीलम कुमारी, और कांता भी बैठक में उपस्थित रहीं और स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।