Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeCHAMBAमुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता श्री मणिमहेश यात्रा की तैयारीयों बारे बैठक आयोजित

मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता श्री मणिमहेश यात्रा की तैयारीयों बारे बैठक आयोजित

चंबा ,काकू खान:- उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता श्री मणिमहेश यात्रा की तैयारीयों बारे बैठक आयोजित, 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होगी श्री मणिमहेश यात्रा-मुकेश रेपसवाल उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में एक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मणिमहेश यात्रा के दौरान प्रशासनिक दायित्वों तथा श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुख सुविधाओं वारे विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, सड़कों के मुरम्मत संबंधी कार्यों , परिवहन सुविधा, यातायात व पार्किंग प्रबंधन, साफ सफाई, श्रद्धालुओं के पंजीकरण, भोजन तथा रहने संबंधी व्यवस्थाओं, जलापूर्ति, चिकित्सा सुविधा, विद्युत एवं ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं, दूरसंचार व सूचना प्रणाली,संभावित आपदा की स्थिति में बचाव कार्यों के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों वारे विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होगी तथा इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों व व्यवस्थाओं बारे अपने दायित्व का जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण गत वर्ष के दौरान मणिमहेश यात्रा में प्रदान की गई सेवाओं में अर्जित किए गए अनुभव के आधार पर इस वर्ष अपनी सेवाओं में और बेहतरी लाएं ।उपायुक्त चंबा ने बताया कि मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से मणिमहेश तथा चंबा से भरमौर के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध है उन्होंने बताया कि भरमौर से मणिमहेश का एक तरफा किराया 3875 रूपए तथा चंबा से भरमौर का एक तरफा किराया 25000 रुपए है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग एक लिंक के माध्यम से जिला प्रशासन चंबा तथा मणिमहेश की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उपायुक्त चंबा ने बताया कि प्रशासन द्वारा टैक्सी, घोड़ा, खच्चर, ठहरने के विस्तर व भोजन इत्यादि के लिए दरें निर्धारित की गई है।

इस दौरान विधुत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों में 12 जनरेटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेला ड्यूटी के लिए तैनात सरकारी कर्मचारियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 600 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। पेयजल की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर 208 नल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मणिमहेश यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा इसके लिए लगभग 100 सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे। प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्री फैबरीकेटेड शौचालय स्थापित किए जाएंगे इसके अलावा लंगर आयोजकों को भी लंगर स्थल के आसपास अस्थाई शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम अरुण शर्मा, एसडीम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद संख्यान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम शुगल सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश के अलावा लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!