ऊना ,ज्योति स्याल:- हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन ऊना की बैठक पुराना बस अड्डा में किशोरी लाल प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश में बरसात के कारण आई आपदा जिसमें कई लोगों की जाने गई तथा कई घायल हुए तथा क्षेत्र से संबंधित दविंदर कुमार मुख्य यांत्रिक की अक्सीमक मृत्यु पर 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की गई। बैठक को जिला प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनरों की पेंशन व वित्तीय लाभ देने में गंभीर नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार पेंशनरों की पेंशन का बजट में स्थाई प्रावधान करें उन्होंने कहा सेवानिवृत कर्मचारियों का डीए एरियर का भुगतान चिकित्सा का भुगतान न होना वर्ष 65,70 75 वर्ष आयु पूरी कर चुके निगम के पेंशनर्स के पक्ष में माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आया है
लेकिन निगम भत्ता देने से इनकार कर रहा है जिस कारण पेंशनरों को उच्च न्यायालय में केस दर्ज करवाना पड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि 26 जून 2024 को प्रदेश का कार्यकारी की बैठक हमीरपुर में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि सरकार व प्रबंधन सेवणृत कर्मचारियों की मांग के प्रति गंभीर होती है तो हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन प्रबंधन कार्यालय व विधानसभा का घेराव करने पर मजबूर होगा बैठक महासचिव सतपाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधन दो प्रति वृद्धि तथा जो छोटे-छोटे बकाया राशि जो कि वर्ष 2013 से मुख्यालय में दी गई है उसका शीघ्र भुगतान करें बैठक में रणजीत सिंह राठौड़ कोऑर्डिनेटर डिजिटल सेफ्टी ट्रेंनिंग फॉर एल्डर्स हेल्प अस इंडिया द्वारा साइबर फ्रॉड के विषय में जागरूक किया गया सहदेव सिंह सुभाष चंद्र हेमराज रामनाथ बृज कुमार हरपाल सिंह हरनाम सिंह चंदन सिंह ओमप्रकाश वीर सिंह जगदेव सिंह जमुना देवी मंसाराम विक्रम सिंह किशन कुमार बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे