दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा :- राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत त्रिदिवसीय गीता कण्ठ पाठ का समापन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण एवं सरस्वती वंदना से किया गया । इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा संस्कृत में अनेक प्रस्तुतियां दी गई। संस्कृत विभाग की प्रो. एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ.अनुराधा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20.8.2024 से 22. 8.2024 तक गीताकंठपाठ का आयोजन किया गया था जिसमें की विभिन्न विभागों के लगभग 75 छात्रों ने भाग ग्रहण किया । इस कार्यक्रम में छात्रों को गीता के श्लोकों का लयबद्ध उच्चारण करना सिखाया गया एवं शास्त्रों को प्रतिदिन की जीवनचर्या में व्यावहारिक रूप से प्रयोग करने के बारे में शिक्षित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. नैना एवं प्रो.अर्श राणा द्वारा किया गया। समापन समारोह के इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह पटियाल द्वारा छात्रों एवं कार्य समिति के सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शांति मंत्र द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर कॉलेज का सारा स्टाफ उपस्थित रहा l