कोलकाता पुलिस ने कहा कि 31 वर्षीय लेडी डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की आड़ में करीब 40-50 लोगों की भीड़ ने बुधवार देर रात अस्पताल परिसर में धावा बोला और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में गुरुवार शाम को तीन और आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, लिहाजा पुलिस ने अबतक 12 आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को अदालत में पेश किया गया और 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की घटना के बाद डॉक्टर्स में आक्रोश है, गुरुवार को डॉक्टर्स ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने प्रशासनिक भवन को घेर लिया. साथ ही प्रिंसिपल और अधीक्षक को इमारत से बाहर नहीं निकलने दिया. प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के बारे में अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा. इसके अलावा अस्पताल की नर्सों ने भी विरोध प्रदर्शन किया.