Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeDHARAMSHALAदेश में उत्कृष्ट आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवा वाला राज्य

देश में उत्कृष्ट आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवा वाला राज्य

धर्मशाला ,राकेश कुमार:-

हिमाचल , देश में उत्कृष्ट आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवा वाला राज्य : यादविंदर गोमा 10 जिलों में वितरित होंगे अश्वगंधा के दो लाख पौधे आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा विधि परामर्शी मंत्री, यादविंद्र गोमा ने बताया कि राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान में प्रदेश के गर्म जलवायु क्षेत्रों के 10 जिलों में 2 लाख पौधे वितरित किये जायेंगे। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश उत्कृष्ट आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने वाला श्रेष्ठ राज्य बना है। प्रदेश के 127 आयुष केंद्रों को इस श्रेणी में शामिल किया गया है और शीघ्र ही अन्य केंद्रों को उत्कृष्टता की श्रेणी में शामिल करने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग पंचायत स्तर तक लोगों को बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को लोग बड़ी संख्या में अपना रहे हैं और सरकार प्रदेश में इस पद्धति के विस्तार के लिये गंभीर प्रयास कर रही है।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान के तहत लोगों को अश्वगंधा के औषधीय गुणों के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है। इस कड़ी में जिला कांगड़ा के अंतर्गत आयुष विभाग के 7 उप मंडलों में अभी तक लगभग 12000 अश्वगंधा के पौधे वितरित किए जा चुके हैं।
गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर कल्याणकारी निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को गांव स्तर पर आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भुआणा आयुर्वेदिक औषधालय भवन के निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 5 लाख रुपए जारी किये हैं और यह भवन एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुआणा में नियमित चिकित्सक तैनात किया कर दिया गया है और रक्त जांच सुविधा भी आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां लोगों की सुविधा के लिए एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि धार क्षेत्र में बिजली समस्या के स्थाई समाधान के लिए 33 के का सब-स्टेशन बनाया जाएगा।


उन्होंने आश्वस्त किया कि धार क्षेत्र की सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ी से तिंनबड़ तक सड़क को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है और पंचरुखी से तिनबड़ सड़क को नयें प्रारूप में बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!