कुठारकलां में आग को लेकर जागरुकता अभियान
ऊना।ऊना के अग्निमशन कर्मियों ने कुठारकलां के माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में छात्रों को आग के बारे में जागरूक किया । इस दौरान फायर टीम में शामिल लीडिंग फायरमैन काया राम , अश्वनी कुमार , कमल सिंह व चालक जगदेव सिंह पर आधारित ने टीम ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूक किया। आग से बचाव के महत्वपूर्ण उपायों की जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान लीडिंग फायरमैन काया राम ने आग लगने की स्थिति में त्वरित और सही ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए जरूरी तकनीकों और सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर आमजन व छात्रों ने कर्मचारियों के प्रशिक्षण के महत्व को समझा । रक्षा उपायों को हमेशा प्राथमिकता देने की बात कही । आग लगने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 101 पर संपर्क करने बारे कहा गया । आमजन को आग के प्रति जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे गए । ऊना अग्निशमन केंद्र के प्रभारी नितिन धीमान ने कहा कि अग्निशमन सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आमजन को आग के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।