ऊना, ज्योति स्याल:-एस. एस. आर.वी.एम. विद्यालय में जन्म अष्टमी उत्सव आयोजित किया गया । एस.एस.आर.वी.एम. विद्यालय में जन्माष्टमी के उत्सव पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए महाभारत पर आधारित पात्रों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर ,आकर्षक, मनमोहक चित्र बनाए ।नर्सरी कक्षा से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने श्री कृष्णा ,राधा रुक्मणी नंद बाबा,, यशोदा, सुदामा, गोपियां ग्वालों के अभिनय में कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बना दिया ।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में अपनी बाल लीलाओं से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कृष्ण की मटकी फोड़ने की लीला व सुदामा मिलन की लीला प्रस्तुत की।
चतुर्थ से बारहवीं कक्षा तक के चारों सदनों छात्राओं ने राधा- कृष्ण पर आधारित भक्तिमय गीतों पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया । पूर्ण विद्यालय मानो आज वृंदावन के समान लग रहा था। विद्यालय प्रबंधक सुमेश शर्मा जी ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि हमें हमेशा सत्य व अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण जी ने भी बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि हमें सभी
भारतीय त्योहारों को विद्यालय में मनाना चाहिए और विद्यार्थियों को इनसे जुड़ी पौराणिक कथाओं और इतिहास के बारे में जानकारी देनी चाहिए जिससे वे अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़े रहेंगे।