सोलन:-जिला सोलन में ठप रही निजी व सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं आपतकालीन सेवाएं रही सुचारू डा.सहित पैरामैडिकल स्टाफ ने निकाली आक्रोश रैली / 17 अगस्त 2024
कोलकाता में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म व निर्मम हत्या के बाद आज जिला सोलन में विरोध स्वरूप स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहीं । सरकारी व निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहीं । सिर्फ आपतकालीन मरीजो का ही ईलाज किया जा रहा है। डाक्टरों ने सोलन शहर में शांतिपूर्वक विरोध रैली निकाली व इस महिला डाक्टर के लिए इंसाफ की मांग सरकार से की । व सरकार से मांग की गई कि केन्द्र सरकार डाक्टर एंव अन्य पैरामैडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कानून बानाये ताकि इस तरह की घटनाएं ना हो सके। वहीं इसके अलावा जिला के निजी अस्पतालों में विगत देर शाम कैंडल मार्च भी निकाला गया ।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए आईएमए सोलन ईकाई के प्रधान डा. रवि कांत सूद ने बताया कि कोलकाता महिला प्रशिक्षु डाक्टर से दुष्कर्म व निमर्म हत्या के विरोध में आज स्वास्थ्य सेवाएं सरकारी व निजी अस्पतालों मे बंद है। व रोश रैली निकाली गई व इस मामले में अपराधियों को उचित सजा की मांग की गई है। साथ ही चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए कानून बनाकर उनकी सुरक्षा की मांग केन्द्र सरकार से की गई हैं उन्होंने कहा …………………बाईट।