महाराणा प्रताप नगर में किया गया दम्पति आयाम गतिविधि का आयोजन

0
36

21 नव दम्पतियों ने जाना वैदिक सोलह संस्कार का महत्व

प्रांत संयोजक धर्मपाल मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे
अध्यक्षता समाजसेवी हंसराज भारद्वाज ने की

बददी, स्वस्तिक गौतम

आर एस एस के कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के अन्तर्गत सोलन विभाग का नव दम्पति कार्यक्रम महाराणा प्रताप नगर बददी में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रान्त संयोजक धर्मपाल उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बददी के वरिष्ठ समाजसेवी हंसराज भारद्वाज ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप सम्मिलित रहे विभाग संयोजक राधेश्याम तथा नव दम्पति आयाम प्रमुख कंचन ने भी अपने विचार रखे । मुख्य वक्ता धर्मपाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सनातन परम्परा में सोलह संस्कार पूरी तरह से वैज्ञानिक प्रमाणिकता पर आधारित हैं जिसमें गर्भसंस्कार से लेकर अन्तयेष्टी तक का पूरा मनुष्य जीवन का विधान बताया गया है । उन्होंने कहा कि पहला गर्भाधान – शास्त्रों में सोलह संस्कारों में गर्भाधान पहला है । दूसरा पुंसवन गर्भस्थ शिशु के मानसिक विकास, तीसरा सीमन्तोन्नयन – सन्तान को सौभाग्य संपन्न होना, चैथा जातकर्म – नवजात शिशु के नालच्छेदन से पूर्व इस संस्कार को करने का विधान है । पांचवां नामकरण जन्म के ग्यारहवें दिन यह संस्कार होता है, छठा निष्क्रमण – दीर्घकाल तक धर्म और मर्यादा की रक्षा करते हुए इस लोक का भोग करे । सातवां अन्नप्राशन – इस संस्कार का उद्देश्य शिशु के शारीरिक व मानसिक विकास पर ध्यान केन्द्रित करना है । आठवां चूड़ा कर्म शुचिता और बौद्विक विकास की परिकल्पना के लिए है । नौवां विद्यारंभ, दसवां कर्णवेध, ग्यारवां यज्ञोपवीत बाहरवां वेदारंभ, तेहरवां केशांत, चैदवां समावर्तन, प्रद्रहवां विवाह और सोलवां अन्त्येष्टि हैं । उन्होंने सभी दम्पतियों से जीवन में पांच सी अर्थात पांच शील धारण करने का मन्त्रा दिया । पहला क्राई अर्थात – चिल्लाना या रोना दूसरा कम्पलेंट – परिवार में कभी भी किसी प्रकार की शिकायत न करना, तीसरा क्रिटिसाईज – कभी भी परिवार के सदस्य की आलोचना न करना, चैथा क्रश अर्थात कभी गुस्सा न होना या मन से बददुआ न देना और पांचवां कम्पेयर – हमें कभी भी अपने परिवार के सदस्य की किसी के साथ तुलना नहीं करनी चाहिए । तभी श्रेष्ठ परिवार समृद्व और सशक्त बन सकते हैं । इस अवसर पर कंचन, चंदा केशतवाल, जिला कार्यवाह श्रवण ठाकुर, सिजला संयोजक विष्णु गौतम, नगर संयोजक धीरज कुमार, विभाग गौसेवा प्रमुख नवीन शर्मा, नगर कार्यवाह राहुल कुमार, सहनगर कार्यवाह यशकर नाग, अंजना, अर्चना आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here