Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeJAWALIराजकीय प्राथमिक पाठशाला कैहरियां में शिक्षा ग्रहण कर रहे नोनिहलों

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैहरियां में शिक्षा ग्रहण कर रहे नोनिहलों

ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट:– राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैहरियां में शिक्षा ग्रहण कर रहे नोनिहलों का भगवान ही रखवाला है जबकि स्कूल स्टाफ मूकदर्शक बना हुआ है। स्कूल के चारों तरफ घास उगी हुई है, झूलों के पास भी काफी ऊंची घास लगी हुई है तथा फर्श टूट गया है जिससे सांप-बिच्छू का डर बना रहता है। इसके अलावा स्कूल भवन के ऊपर बिजली की तार की सप्लाई का ज्वाइंट है और बारिश होने पर भवन में करंट आ जाता है जिस कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर न तो स्कूल का स्टाफ गंभीर है और न ही शिक्षा खंड जवाली इस तरफ कोई ध्यान दे रहा है। ऐसे में बच्चे अपनी जान को हथेली पर रखकर पढ़ाई करने जा रहे हैं। लोगों ने कहा कि एक तरफ़ सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ बेहतर शिक्षा देने की बात कर रही है तो वहीं शिक्षा खंड जवाली के अधीन पड़ते राजकीय प्राथमिक स्कूल कैहरियां की हालत को देखकर दावों की हवा निकल रही है। अभिभावकों ने बीईईओ जवाली से मांग की

है कि इस पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस बारे में बी ईईओ जवाली अशोक कुमार ने कहा कि स्कूल परिसर में उगी घास इत्यादि को कटवाकर साफ करवाया जाएगा !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!