शिमला,टीना ठाकुर :-लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा सांसद कंगना के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद,मंडी के मुद्दों पर ध्यान देने की दी नसीहत शिमला। हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत के हालिया बयान को हिमाचल के लोकनिर्माण मंत्री “दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद” करार दिया है। मंत्री ने कहा कि कंगना को संवेदनशील मुद्दों पर सोच-समझकर बयान देना चाहिए, क्योंकि उनके ऐसे बयान न केवल भारत के भीतर बल्कि दूसरे देशों के साथ संबंधों को भी प्रभावित कर सकते हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि कंगना को मंडी जाकर वहां के स्थानीय मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि हिमाचल प्रदेश के मुद्दों पर काम करना और वहाँ के लोगों के साथ जुड़ना उनके लिए अधिक प्रासंगिक होगा।इसके अलावा, मंत्री ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के हर प्रकार के प्रहार व सवाल जवाब के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब तथ्यों और आंकड़ों के साथ दिया जाएगा। मंत्री ने विपक्ष को सलाह दी कि वह तथ्यों के आधार पर बहस करे और सरकार की नीतियों पर तर्कसंगत ढंग से सवाल उठाए, न कि हर मुद्दे पर उंगली उठाने की आदत बना ले।
नेता प्रतिपक्ष पर टिप्पणी करते हुए, मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो बिना तथ्यों के हों और जनता को गुमराह कर सकते हों। उन्होंने कहा कि सरकार के कामों की आलोचना करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन इसे जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए ताकि जनता के सामने सच्चाई आ सके।