Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homebaddiक्योरटेक ग्रुप के उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ते कदम

क्योरटेक ग्रुप के उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ते कदम

बद्दी, स्वास्तिक गौतम :-क्योरटेक ग्रुप के उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ते कदम

प्रसिद्ध क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला के सुपुत्र प्रणय सिंगला यू एस ए में डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल एंगेजमेन्ट फॉर इंडस्ट्री फार्मासिस्ट्स आर्गेनाजेर (चंडीगढ़ चैप्टर) नियुक्त
हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरयाणा व पंजाब के लिए गौरव की बात

प्रणय सिंगला 20 वर्ष आयु में अपनी डायरेक्टरेट डिग्री अमरीका की श्रेष्ट साउथ कैरोलिना विश्वाधियालय से की

फार्मा में रिसर्च एंड डेवलपमेंट की शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ आने वाले समय में क्योरटेक ग्रुप के अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग व एक्सपोर्ट में विश्व स्तरीय पहचान बनाना ही मुख्य लक्ष्य : प्रणय सिंगला

प्रसिद्ध क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला के मेघावी बेटे प्रणय सिंगला को यू.एस.ए. में डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल एंगेजमेन्ट फॉर इंडस्ट्री फार्मासिस्ट्स आर्गेनाईजर नियुक्त किये जाना हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरयाणा व पंजाब के लिए गौरव की बात है।सुमित सिंगला ने कहा कि इस नियुक्ति से भारत के फार्मा उद्योग को विश्व स्तर पर ख्याति मिलेगी।
गौरतलब है प्रणय सिंगला 20 वर्ष आयु में अपनी डायरेक्टरेट डिग्री साउथ कैरोलिना से करते हुए विश्व प्रसिद्ध नेफ्रॉन फार्मा कंपनी में जॉब कर रहे हैं। यू एस ए की उक्त फार्मा कंपनी उच्च शिक्षा के साथ साथ विश्व भर में सांस की समस्याओं, दिल की बिमारियों और आँखों के लिए ऑय ड्रॉप्स का निर्माण करने में नेफ्रोन फार्मा कंपनी वर्ष 1937 से अमरीका में कार्य कर रही है और विश्व भर में पहले तीन सथानो में इस कंपनी का नाम आता है। 500 मिलियन डॉलर वर्थ की उक्त फार्मा कंपनी अमरीका के अतिरिक्त यू के में भी अपनी दवाओं का निर्माण करने के साथ विश्व भर में निर्यात करती है।


प्रणय सिंगला ने कहा कि फार्मा में रिसर्च एंड डेवलपमेंट की शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ आने वाले समय में क्योरटेक ग्रुप को मार्केटिंग व एक्सपोर्ट में विश्व स्तरीय पहचान बनाना ही मुख्य लक्ष्य है, जहाँ विश्व स्तर के मानकों पर दवाओं का निर्माण किया जाता है।।
उल्लेखनीय है कि प्रणय सिंगला ने हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित पाइन ग्रोव स्कूल में हायर सेकेंडरी +2 की शिक्षा साइंस स्ट्रीम में राज्य भर से टॉप किया था।उसके पश्चात एस.ए.टी. की परीक्षा स्कॉलरशिप के साथ पास करके उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका की श्रेष्ठ विश्वाधियालय साउथ कलोरीना के रिसर्च डेवलपमेंट एंड फार्मेसी डेवलपमेंट स्टडीज में शिक्षा प्राप्त करने यू.एस.ए. चले गए। उक्त विश्वद्यालय में 6 वर्ष की डॉक्ट्रेट डिग्री के मध्य उनका 20 वर्ष की आयु में ही जॉब के लिए चयन होना एक शानदार उपलब्धि कहा जा सकता है। प्रणय सिंगला अपनी डॉक्ट्रेट की उचतम डिग्री वर्ष 2026-27 तक पूरी कर लेंगे। फारमेसी ऑफ़ डॉक्ट्रेट एंड रिसर्च की विश्व स्तर पर बहुत मान्यता और मांग है।इस शानदार उपलब्धि से क्योरटेक ग्रुप आगामी भविष्य में विश्व स्तर के दवा निर्माण और वयापार में दृढ़ता से कदम रख सकेगा। इस प्रकार बहुत ही कम समय में प्रणय सिंगला ने आज भारत के साथ साथ हिमाचल प्रदेश का नाम भी विदेश में भी रोशन किया है।
प्रणय के पिता सुमित सिंगला ने बताया कि जहाँ यह सिंगला परिवार के लिए ख़ुशी का समय है वहीँ देश और फार्मा जगत के लिए एक शानदार उपलब्धि है।उन्होंने कहा कि प्रणय सिंगला की उच्च शिक्षा प्राप्त कर लेने से क्योरटेक ग्रुप भविष्य में आर.एंड डी. क्षेत्र में भारत ही नहीं विदेशों में भी उपलब्धियाँ प्राप्त कर सकेगा।


क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला के सुपुत्र प्रणय सिंगला जिन्हें अमेरिका की श्रेष्ठ विश्वाधियालय साउथ कलोरीना में डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल एंगेजमेन्ट फॉर इंडस्ट्री फार्मासिस्ट्स आर्गेनाईकर (चंडीगढ़ चैप्टर) नियुक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!